बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहूर डांसर नोरा फतेही मुंबई में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। वह अमेरिकी डीजे डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए सनबर्न फेस्टिवल के आयोजन स्थल की ओर जा रही थीं, तभी रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उन्हें सिर में हल्की चोट आई है।
सूत्रों के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई, जब एक कथित तौर पर नशे की हालत में मौजूद चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद नोरा को उनकी टीम नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई। हालांकि चिकित्सकीय सलाह के बावजूद नोरा ने काम पर लौटने का फैसला किया और उसी रात सनबर्न 2025 में प्रस्तुति भी दी।
बताया जा रहा है कि नोरा कॉन्सर्ट के दौरान डेविड गुएटा के साथ मंच साझा करेंगी और दर्शकों को अपने आगामी अंतरराष्ट्रीय सिंगल की झलक दिखाएंगी। यह गीत डेविड गुएटा, अमेरिकी गायिका सिएरा और नोरा फतेही के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसमें नोरा ने अपनी आवाज भी दी है।
इंटरनेशनल और फिल्मी प्रोजेक्ट्स में सक्रिय
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नोरा फतेही ने हाल ही में अमेरिकी टेलीविजन शो ‘द टुनाइट शो विद जिमी फैलन’ में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस शो में उन्होंने जमैका की सिंगर शेनसीया के साथ ‘व्हाट डू आई नो? (जस्ट अ गर्ल)’ गाना प्रस्तुत किया। संगीत के साथ-साथ नोरा अभिनय के क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय हैं।
आगामी दिनों में वह साउथ सिनेमा की फिल्मों ‘कंचना 4’ और ‘केडी: द डेविल’ में नजर आएंगी। इसके अलावा इस वर्ष उनकी फिल्में ‘बी हैप्पी’, ‘उफ ये सियाप्पा’ और वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ रिलीज हो चुकी हैं, जिसमें उन्होंने अभिनेता ईशान खट्टर के साथ काम किया है।