नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के हालिया बयान ने पाकिस्तान में बवाल मचा दिया है। सलमान ने सऊदी अरब में एक कार्यक्रम में बलूचिस्तान को अलग क्षेत्र बताया था, जिसके बाद पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने उन्हें आतंकवाद रोधी अधिनियम के तहत आतंकी घोषित कर दिया। गृह मंत्रालय ने उनका नाम चौथे शेड्यूल में शामिल किया है।
चौथे शेड्यूल में नाम शामिल होने का मतलब है कि सलमान खान पर कट्टरपंथी गतिविधियों की निगरानी रखी जाएगी। फिलहाल, सलमान या उनके किसी प्रतिनिधि की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
सलमान खान ने सऊदी अरब में एक फोरम में कहा था, "ये बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई सऊदी अरब में मेहनत से काम कर रहा है।" इस बयान को पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र की संप्रभुता को चुनौती मानते हुए गंभीरता से लिया।
बलूचिस्तान में लंबे समय से अलगाव की मांग चल रही है और वहां आर्थिक और सामाजिक असमानताएं गहरी हैं। इस क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों की भरमार होने के बावजूद आर्थिक विकास पिछड़ा हुआ है। चीन के निवेश प्रोजेक्ट्स और विद्रोही गतिविधियों के कारण पाकिस्तान की सेना समय-समय पर इस क्षेत्र में कार्रवाई करती रहती है।
सलमान खान के इस बयान के बाद बलूचिस्तान के अलगाववादी नेता खुश हैं और उन्होंने अभिनेता को धन्यवाद दिया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सलमान ने यह बयान जानबूझकर दिया या सामान्य बातचीत के दौरान कहा।