सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू हो गई है और इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े दिखाई देंगी। लेकिन अब इस फिल्म में एक और कलाकार की एंट्री हो गई है, जो फैंस के लिए गुड न्यूज है। 'कभी ईद कभी दिवाली' की कास्ट में राघव जुयाल शामिल हो गए हैं। राघव मल्टी टैलेंटेड इंसान हैं। वह शानदार डांसर होने के साथ साथ कमाल एक्टर और रियलिटी शोज के होस्ट भी हैं।

'कभी ईद कभी दिवाली' में राघव जुयाल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे और इस बात का खुलासा खुद राघव ने किया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, 'मैं पूजा हेगड़े, आयुष शर्मा और जहीर इकबाल के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हूं, जो फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है। यह मनोरंजक वर्ष की एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है। यह उन काम से काफी अलग होगा, जो मैंने पहले किए हैं। मैं इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।'

सलमान खान

बीत दिनों सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर अपना लुक फैंस को दिखाया था। तस्वीर में अभिनेता के लंबे बालों ने हर किसी का दिल जीत लिया। सामने आई तस्वीर में सलमान का पूरा चेहरा तो नहीं दिखा, लेकिन यह साफ हो गया कि फिल्म में सलमान का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इसके अलावा, पूजा हेगड़े ने भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें  वह सलमान खान का लकी ब्रेसलेट पहने दिखी थीं।

सलमान खान

सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में पूजा हेगड़े और राघव जुयाल के अलावा तेलुगू अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती और आयुश शर्मा भी हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई के विले पार्ले में एक विशेष सेट पर शुरू हुई है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी। यानी इस साल का अंत और नए साल की शुरुआत सलमान खान की फिल्म के साथ फैंस करते दिखाई देंगे।