तमिल फिल्म अभिनेता रवि मोहन इन दिनों निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अपनी पत्नी आरती रवि से अलग रह रहे हैं। हाल ही में चेन्नई में एक विवाह समारोह में उन्हें गायिका केनीशा फ्रांसिस के साथ देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गईं। इन्हीं कयासों के बीच अब रवि और आरती चेन्नई की फैमिली कोर्ट में पेश हुए हैं।

तलाक के लिए कोर्ट में पेश हुए रवि मोहन

रवि मोहन ने आधिकारिक रूप से तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा कि इनकी सुलह की कोई संभावना नहीं दिखती।

आरती की ओर से गुजारा भत्ते की मांग

आरती रवि ने कोर्ट में याचिका दायर कर तलाक के बाद 40 लाख रुपये प्रति माह के गुजारा भत्ते की मांग की है। न्यायालय ने दोनों पक्षों को निर्देश दिया है कि वे आगामी सुनवाई से पहले, जो कि 12 जून 2025 को निर्धारित है, अपने-अपने लिखित जवाब कोर्ट में दाखिल करें।

सोशल मीडिया पर आरती का बयान

आरती रवि ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर रवि मोहन द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस स्थिति से मानसिक रूप से काफी आहत हैं। उन्होंने बिना नाम लिए किसी "तीसरे व्यक्ति" को इस वैवाहिक तनाव के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसे लोग केनीशा फ्रांसिस से जोड़कर देख रहे हैं।

2009 में हुई थी शादी, 2024 में अलगाव

रवि मोहन और आरती की शादी वर्ष 2009 में हुई थी। 2024 में दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया, जिसने फिल्म जगत के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी चौंका दिया है।