बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भले ही हाल के दिनों में फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन वे सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वे एक बार फिर सुर्खियों में हैं — इस बार अपनी मां की तबीयत को लेकर।

जानकारी के अनुसार, शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी को उम्र संबंधी परेशानी के कारण बुधवार रात मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें शिल्पा अस्पताल की ओर जाते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में अभिनेत्री काफी चिंतित नज़र आ रही हैं, जिसे देखकर उनके प्रशंसक भी परेशान हो उठे।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा ने कुछ घंटे पहले ही अपनी विदेश यात्रा से जुड़ी याचिका वापस ली थी, उसी के बाद उनकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने शिल्पा शेट्टी के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “आंटी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ”, जबकि दूसरे ने लिखा, “शिल्पा, आपकी मम्मी जल्दी ठीक हो जाएंगी”

फिल्मी करियर की बात करें तो शिल्पा हाल ही में ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ में बतौर जज नजर आई थीं। वह इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट ‘केडी: द डेविल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानाय्या, जिशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

वहीं, उनके पति राज कुंद्रा भी अब व्यवसाय के साथ-साथ अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रख चुके हैं।