गुरुवार को बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और गायिका सुलक्षणा पंडित का देहांत हुआ। 71 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। शुक्रवार को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य मौजूद रहे। उनके भाई और जाने-माने म्यूजिक कंपोजर ललित पंडित इसमें शामिल हुए। हालांकि, बॉलीवुड से कोई बड़ा नाम उन्हें अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा।