नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने हैं। मैच की शुरुआत से पहले देशभक्ति का माहौल तब चरम पर पहुंच गया, जब मशहूर गायिका सुनिधि चौहान ने भारतीय महिला टीम के साथ मंच पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाया। पूरे स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी इस पल में शामिल हुए और “जन गण मन” की गूंज से मैदान गूंज उठा।

फाइनल मुकाबले के इनिंग ब्रेक में सुनिधि चौहान ने डांस और सिंगिंग परफॉर्मेंस से माहौल और रोमांचक बना दिया। उनकी ऊर्जा और जोश ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों का मनोबल बढ़ा दिया।

सुनिधि ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी परफॉर्मेंस की तैयारियों की झलक साझा की थी। उन्होंने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम से तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें वे रिहर्सल और सेटअप के दौरान नजर आईं।

इस फाइनल मुकाबले को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम इतिहास रचने के करीब है। यदि टीम इंडिया यह मुकाबला जीतती है, तो यह भारत का पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब होगा। साथ ही, यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि दिलाएगी।