अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म 20 मई को रिलीज हो रही है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाती हुई नजर आएगी। फिल्म को रिलीज होने में महज एक हफ्ता बचा है और ऐसे में अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत इस फिल्म के निर्माताओं ने टिकटों की कीमत के लिए 'ऑडियंस फर्स्ट' नीति अपनाई है, जिससे टिकट के दाम काफी कम है।

क्या है ऑडियंस फर्स्ट पॉलिसी?
'भूल भुलैया 2' के मेकर्स ने रेगुलर न्यूतम-मूल कीमतों और प्रीमियर दरों पर टिकट की बुकिंग खोलने का फैसला किया है। ऐसे में महामारी के बाद रिलीज हो रही फिल्मों में 'भूल भुलैया 2' की टिकट की कीमत सबसे कम होगी। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेकर्स ने फिल्म पर मुनाफा कमाने के बारे में सोचने से पहले दर्शकों को पहले रखा है। मेकर्स चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंचे और परिवार के साथ इस फिल्म का आनंद लें।

'भूल भुलैया 2

'भूल भुलैया 2' में हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया गया है और इसी वजह से मेकर्स को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों तक पहुंचेंगे। दूसरी तरफ दर्शकों के बीच भी इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है, जिस वजह से माना जा रहा है कि यह फिल्म दर्शकों के बीच अच्छा प्रदर्शन करेगी। 

Bhool Bhulaiyaa 2

Mumbai'भूल भुलैया 2' अक्षय कुमार और विद्या बालन अभिनीत 2007 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'भूल भुलैया 2' को मेकर्स ने नए आइडिया के साथ पेश करने की कोशिश की है साथ ही सीक्वल की कास्ट भी लगभग बदल दी गई है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू, राजपाल यादव, परेश रावल, अंगद बेदी, संजय मिश्रा, मनोज जोशी जैसे कलाकार फिल्म में एक साथ नजर आएंगे।