साल 2026 की संक्रांति पर सिनेमाघरों में दर्शकों को देखने को मिलेगा पैन-इंडिया फिल्म ‘द राजा साब’, जिसमें प्रभास की वापसी एक नए और रोमांचक अवतार में होगी। फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है, जो प्रेम, कॉमेडी और डर का अनोखा मिश्रण प्रस्तुत करता है। निर्देशक मारुति की इस फिल्म में रहस्यमयी अतीत की परतें धीरे-धीरे खुलती नजर आती हैं।
ट्रेलर में क्या दिखा
ट्रेलर की शुरुआत डरावने माहौल से होती है, जिसमें कहानी का केंद्र एक विशाल हवेली है। इस हवेली से जुड़ा एक भयानक राज है, जो प्रभास के दादा के किरदार से जुड़ा है, जिसे संजय दत्त निभा रहे हैं। दादा की मौत के बाद भी उनकी आत्मा हवेली में रहकर एक शक्तिशाली और डरावनी मौजूदगी बन जाती है, जो हर उस व्यक्ति को अपने वश में कर लेती है जो हवेली में प्रवेश करता है।
भावनात्मक पहलू
ट्रेलर में प्रभास का किरदार अपनी दादी (जरीना वहाब) के प्रति स्नेही और जिम्मेदार दिखता है। कहानी तब और जटिल हो जाती है जब दादा की आत्मा परिवार के ही लिए खतरा बन जाती है। पत्नी और दोस्तों के साथ प्रभास एक ऐसे संघर्ष में फंस जाता है, जहां सामने खून के रिश्ते से जुड़ा डर है। हवेली को भूलभुलैया की तरह पेश किया गया है, जिसमें हर मोड़ पर नया रहस्य छिपा है।
ट्रेलर में डरावने अनुभवों, अजीब घटनाओं और अप्रत्याशित मोड़ों की झलक मिलती है। सवाल यह उठता है कि क्या दादा सच में खलनायक हैं? क्या उनके अतीत में कोई रहस्य छिपा है जो सब कुछ बदल सकता है? और क्या प्रभास इस भयावह बंधन से अपने परिवार को बचा पाएंगे?
अभिनय और संगीत
फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, बोमन ईरानी और जरीना वहाब जैसे अनुभवी कलाकार कहानी को मजबूती प्रदान करते हैं। एस.एस. थमन का बैकग्राउंड स्कोर डर और रोमांच की भावना को और गहरा बनाता है।
पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।