बॉलीवुड की जोड़ियों में सबसे चर्चित कपल, कटरीना कैफ और विक्की कौशल, ने पिछले साल नवंबर में अपने बेटे का स्वागत किया। अब उन्होंने अपने बेटे का नाम फैंस के साथ साझा किया है।
साझा किया नाम और पहला झलक
कटरीना और विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक साझा पोस्ट के जरिए अपने बेटे का नाम “विहान कौशल” बताया। नाम का अर्थ है “रोशनी की किरण।” पोस्ट में उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया, बल्कि नन्हे हाथ की तस्वीर साझा की।
भावनात्मक संदेश के साथ पोस्ट किया फोटो
पोस्ट के कैप्शन में कपल ने लिखा, “हमारी उम्मीद की किरण, विहान कौशल। दुआएं कुबूल हुईं। जिंदगी खूबसूरत है। हमारी दुनिया पल भर में बदल गई। इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। हम सिर्फ शुक्रगुजार हैं।”
सेलेब्स और फैंस ने दी बधाई
पोस्ट पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने प्यार और शुभकामनाएं भेजीं। परिणीति चोपड़ा ने लिखा, “लिटिल बडी”, जबकि श्रेया घोषाल ने कहा, “बधाई हो विक्की और कटरीना कैफ।” शिबानी दांडेकर ने रेड हार्ट इमोजी साझा किए। इसके अलावा दीया मिर्जा और भूमि पेडनेकर ने भी प्रतिक्रिया दी।
विहान कौशल के आने से बी-टाउन में इस कपल की खुशी दुगनी हो गई है और फैंस उनकी इस नई जिंदगी के इस खूबसूरत मोड़ को दिल खोलकर सेलिब्रेट कर रहे हैं।