करूर भगदड़ मामले की जांच के सिलसिले में अभिनेता और टीवीके प्रमुख थलापति विजय सोमवार को दूसरी बार सीबीआई के समक्ष पेश हुए। वह सुबह करीब 10 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। छह घंटे तक चलने वाली पूछताछ के बाद विजय मुख्यालय से बाहर आए और मीडिया तथा फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
इस पूछताछ में करूर रैली में मौजूद नौ पुलिसकर्मियों से भी सवाल-जवाब हुए। इससे पहले 12 जनवरी को भी विजय से पूछताछ की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि इस बार उनकी पूछताछ एंटी करप्शन यूनिट के डिप्टी सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में की गई। अभिनेता सोमवार को लग्जरी एसयूवी के काफिले में पहुंचे थे।
फैंस ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर खड़े होकर थलापति विजय का समर्थन किया। एक प्रशंसक ने कहा कि इस दुखद हादसे के लिए केवल अभिनेता को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है, क्योंकि उस समय सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से नहीं थी। वहीं, एक अन्य फैन ने बताया कि भीड़ में बाहर से लोग घुसे थे और रैली में शामिल पार्टी के लोग हादसे में शामिल नहीं थे।
पोंगल के कारण थलापति विजय ने पहले पेश होने की तारीख स्थगित की थी। अब दूसरी पूछताछ के बाद जांच जारी है और सीबीआई मामले की सभी बिंदुओं को विस्तार से देख रही है।