साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित सितारे विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना अब रिश्ते में बंध चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने हाल ही में बेहद सादगी और गोपनीयता के बीच सगाई की। इस मौके पर सिर्फ परिवार और कुछ खास दोस्तों को ही बुलाया गया था। समारोह इतना प्राइवेट रखा गया कि अब तक न तो कोई तस्वीर बाहर आई है और न ही दोनों की तरफ से आधिकारिक ऐलान हुआ है। यही वजह है कि उनके फैंस बेसब्री से किसी कन्फर्मेशन का इंतज़ार कर रहे हैं।

शादी की संभावनाएँ

रिपोर्ट्स का दावा है कि विजय और रश्मिका की शादी अगले साल फरवरी में हो सकती है। हालांकि, फिलहाल तारीख और वेन्यू को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

कब शुरू हुई दोनों की नज़दीकियाँ?

विजय और रश्मिका ने अपने रिश्ते को कभी सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया, लेकिन अक्सर दोनों को साथ देखा गया है। कभी रेस्टोरेंट्स में डिनर करते हुए, तो कभी छुट्टियों के दौरान एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हुए। उनका नाम पहली बार 2018 की सुपरहिट फिल्म गीता गोविंदम से जुड़ा था और 2019 की डियर कॉमरेड ने इन अफवाहों को और हवा दी।

वर्कफ्रंट

रश्मिका मंदाना अगली बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा में नजर आएंगी, जिसमें आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होगी। वहीं, विजय देवरकोंडा हाल ही में गौतम तिन्ननुरी की फिल्म किंगडम में दिखाई दिए थे।