अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय ने सोमवार को महाबलीपुरम में करूर भगदड़ के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घटना के लिए गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों से माफी मांगी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि करूर में पिछले महीने हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए थे।
बंद कमरे में हुई मुलाकात
टीवीके सूत्रों के अनुसार, करूर से 37 पीड़ित परिवारों को महाबलीपुरम लाया गया था। विजय ने इन परिवारों से एक रिसॉर्ट में मुलाकात की, जहां पार्टी ने लगभग 50 कमरे बुक किए थे। बैठक बंद कमरे में आयोजित की गई और दोपहर के भोजन का भी प्रबंध किया गया।
शिक्षा, रोजगार और आवास की मदद का वादा
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, विजय ने पीड़ित परिवारों को शिक्षा, स्वरोजगार और आवास सहायता उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वह करूर जाकर व्यक्तिगत रूप से परिवारों से मिलने का प्रयास करेंगे।
“आपके परिवार अब मेरे अपने हैं”- विजय
करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में विजय ने कहा, “मैं आपके नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता, लेकिन मैं आपके परिवारों की देखभाल ऐसे करूंगा, जैसे वे मेरे अपने हों।”
मुलाकात के बाद परिवारों को पांच बसों के जरिए करूर वापस भेजा गया।
पहले ही कर चुके हैं मुआवजे की घोषणा
27 सितंबर को टीवीके की बैठक में हुई इस भगदड़ के बाद विजय ने प्रत्येक मृतक परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी।
इधर, इस हादसे की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पास है, जो घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।