भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई में भारतीय वायुसेना द्वारा प्रस्तुत मजबूत सबूतों को पूरी दुनिया ने देखा था। सैटेलाइट तस्वीरों ने भी पाकिस्तान की स्थिति उजागर की, लेकिन पाकिस्तान ने कभी स्वीकार नहीं किया कि उसे इस ऑपरेशन में कोई नुकसान हुआ हो। अब भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह के एक बयान के बाद पाकिस्तान चिंता में है।
इस पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को दावा किया कि हाल के संघर्ष के दौरान भारतीय सशस्त्र बल उनके किसी भी विमान को निशाना नहीं बना पाए और न ही नष्ट कर पाए।
भारतीय वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह ने पहले बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया। उन्होंने कहा कि कम से कम एक एडब्ल्यूसी (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) और कुछ एफ-16 लड़ाकू विमानों का उस हैंगर में रखरखाव किया जा रहा था, जहां हमला हुआ था। उन्होंने पुष्टि की कि पांच लड़ाकू विमानों समेत एक बड़ा विमान लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया था।
ऑपरेशन के बाद भारतीय क्षेत्र में कई पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलें भी गिरीं। इस बीच, ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारत एक भी पाकिस्तानी विमान को निशाना नहीं बना पाया और नष्ट कर पाया। उन्होंने कहा कि तीन महीने तक भारत की ओर से ऐसा कोई दावा नहीं किया गया था, जबकि पाकिस्तान ने तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया को विस्तृत जानकारी दी थी।
ख्वाजा आसिफ ने भारतीय वायुसेना प्रमुख के बयान को अविश्वसनीय बताया और कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना को भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने दोनों पक्षों से अपने विमानों की जानकारी स्वतंत्र सत्यापन के लिए साझा करने को कहा, लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें डर है कि इससे वह सच सामने आ जाएगा जिसे भारत छुपाना चाहता है। ख्वाजा आसिफ ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के हर उल्लंघन का तेज, सटीक और संतुलित जवाब दिया जाएगा।