कनाडा के वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के एक पायलट को उड़ान से पहले कथित तौर पर शराब के सेवन के संदेह में हिरासत में लिया गया। यह घटना 23 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है, जब पायलट वैंकूवर से वियना के रास्ते दिल्ली जाने वाली उड़ान का हिस्सा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हवाई अड्डे के ड्यूटी फ्री स्टोर में कार्यरत एक कर्मचारी ने त्योहार के मौके पर शराब का सेवन करते हुए पायलट को देखा। कर्मचारी का दावा है कि बोतल खरीदते समय पायलट के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल स्थानीय अधिकारियों को दी गई।
ब्रेथ टेस्ट में असफल, हिरासत में लिया गया पायलट
सूचना मिलने पर कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों ने पायलट की जांच की और ब्रेथ एनालाइजर परीक्षण कराया। रिपोर्ट के मुताबिक पायलट इस परीक्षण में असफल पाया गया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। इस घटना के चलते एअर इंडिया को तुरंत वैकल्पिक पायलट की व्यवस्था करनी पड़ी।
चार पायलटों की दो टीमों वाली इस लंबी दूरी की उड़ान करीब दो घंटे की देरी से रवाना हुई। विमान के वियना पहुंचने पर वहां चालक दल की दूसरी टीम ने कमान संभाली और दिल्ली के लिए आगे की उड़ान भरी।
एअर इंडिया और डीजीसीए ने शुरू की जांच
मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एअर इंडिया ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पायलट को कुछ दिनों बाद दिल्ली बुलाया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। एयरलाइन ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को भी दे दी है, जिसने औपचारिक जांच शुरू कर दी है।
घटना को लेकर अलग-अलग दावे
सूत्रों के अनुसार, कुछ का कहना है कि पायलट ने अनजाने में शराब का सेवन कर लिया था, जबकि अन्य के मुताबिक शराब की गंध बोतल खरीदते समय ही महसूस की गई थी। हालांकि, वास्तविक परिस्थितियों को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी फ्री स्टोर के कर्मचारी की शिकायत के बाद कनाडाई अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पुष्टि की कि संबंधित व्यक्ति उसी उड़ान का पायलट था। इसके बाद उसे विमान तक ट्रैक कर कार्रवाई की गई।