बांग्लादेश में जारी राजनीतिक और सामाजिक तनाव के बीच राजधानी ढाका से एक और गंभीर घटना सामने आई है। बुधवार शाम मोगबाजार इलाके में स्वतंत्रता सेनानी स्मारक के पास फ्लाईओवर के नीचे हुए बम विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सियाम के रूप में हुई है, जो एक निजी कारखाने में कार्यरत था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विस्फोट 24 दिसंबर की शाम उस समय हुआ, जब फ्लाईओवर के ऊपर से नीचे की ओर एक बम फेंका गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घायल अवस्था में सियाम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही ढाका महानगर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। हालांकि, बम फेंकने वाले संदिग्ध घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने में सफल रहे।
ढाका महानगर पुलिस के रामना डिवीजन के उप पुलिस आयुक्त मसूद आलम ने बताया कि विस्फोट के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।