भारत-पाक परमाणु युद्ध मैंने टलवाया, गिर चुके थे 7 लड़ाकू विमान: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। वॉशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बड़े युद्धों को रुकवाने में अहम भूमिका निभाई थी। ट्रंप का कहना है कि इनमें से सबसे गंभीर टकराव भारत और पाकिस्तान के बीच था, जो परमाणु युद्ध का रूप ले सकता था।

“भारत-पाकिस्तान का टकराव मैंने थामा”

ट्रंप ने दावा किया, “मैंने कई युद्धों को रोक दिया। इनमें से एक बड़ा संघर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच था। हालात इतने बिगड़ चुके थे कि दोनों देशों ने एक-दूसरे के लड़ाकू विमान गिरा दिए थे और स्थिति हाथ से निकल रही थी। अगर समय रहते दखल नहीं होता तो यह परमाणु स्तर पर पहुंच जाता।”

24 घंटे का अल्टीमेटम

ट्रंप ने आगे बताया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों पर व्यापारिक दबाव बनाया। “मैंने कहा कि अगर संघर्ष नहीं रुका तो कोई व्यापारिक समझौता नहीं होगा। मैंने उन्हें साफ अल्टीमेटम दिया– आपके पास 24 घंटे हैं, इस मामले को निपटाओ। इसके बाद दोनों पक्ष पीछे हटे और युद्ध टल गया।” ट्रंप का दावा है कि उन्होंने कई मौकों पर इस तरह व्यापार और टैरिफ को हथियार बनाकर देशों को युद्ध से रोका।

“टैरिफ से चार युद्ध रोके”

राष्ट्रपति ने कहा, “मैंने सात युद्ध रुकवाए, जिनमें से चार सीधे तौर पर टैरिफ और व्यापारिक दबाव की वजह से टल गए। मेरा साफ संदेश था– यदि आप लड़ाई करेंगे तो व्यापार पर 100% टैरिफ लगेगा। इसी वजह से कई देश पीछे हट गए और अमेरिका को खरबों डॉलर का फायदा भी हुआ।”

कोरिया पर भी दिया बयान

कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, “किम जोंग उन और मेरे रिश्ते अच्छे हैं। अगर हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति बन जातीं तो कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति और बिगड़ जाती। ओलंपिक खेलों से पहले उत्तर कोरिया से तनाव चरम पर था, टिकट तक बिक नहीं रहे थे। लेकिन जब उत्तर कोरिया ने भाग लेने की इच्छा जताई तो हालात बदल गए और खेल बेहद सफल रहे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here