ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों और बढ़ते तनाव के बीच वहां का हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके चलते एयर इंडिया को अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मार्गों में बदलाव करना पड़ा है। एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ईरान के ऊपर से गुजरने वाले रास्तों की जगह वैकल्पिक रूट अपनाने का फैसला किया है। जिन उड़ानों के लिए वैकल्पिक मार्ग संभव नहीं हो सका, उन्हें रद्द किया गया है।
एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित माध्यमों से अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
ईरान ने बढ़ाई एयरस्पेस बंद रखने की अवधि
ईरान ने गुरुवार सुबह बिना किसी स्पष्ट कारण के वाणिज्यिक विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद रखने की अवधि और बढ़ा दी। इससे पहले हवाई क्षेत्र को करीब दो घंटे के लिए बंद किया गया था, लेकिन अब जारी नोटिस के मुताबिक यह प्रतिबंध स्थानीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे तक लागू रहने की संभावना है। सरकार की ओर से इस फैसले पर कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है।
अमेरिका-इजराइल को लेकर तीखा रुख
ईरानी अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि हालिया प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों के मामलों में त्वरित सुनवाई की जा सकती है और सख्त सजा भी दी जाएगी। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि अमेरिका या इजराइल ने ईरान के आंतरिक मामलों में दखल दिया, तो उसका जवाब दिया जाएगा।
यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने कतर स्थित अपने एक प्रमुख सैन्य अड्डे से कुछ सैनिकों को बाहर निकालने की सलाह दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते एक दिन में कई बयान जरूर दिए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि ईरान को लेकर अमेरिका की अगली रणनीति क्या होगी।
पायलटों को जारी नोटिस में भी पुष्टि की गई है कि ईरान ने बिना पूर्व सूचना के कई घंटों के लिए कमर्शियल उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर व्यापक असर पड़ा है।