ईरान के दक्षिणी इलाके में शनिवार को एक यात्री बस के पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना फार्स प्रांत की राजधानी शीराज के दक्षिण में हुई। फार्स के आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख मसूद आबेद के अनुसार, हादसा सुबह करीब 11:05 बजे हुआ। सूचना मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंच गया।
मोड़ पर नियंत्रण खोने से पलटी बस
प्रारंभिक जांच के मुताबिक, यह बस शीराज की ओर जा रही थी, जब एक तीखे मोड़ पर चालक का नियंत्रण खो गया और बस सड़क किनारे पलट गई। बस में भारी संख्या में यात्री सवार थे। घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
अधिकारियों ने बताया कि राहत कार्य जारी है और विस्तृत जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही साझा की जाएगी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
ईरान में सड़क हादसे आम, हर साल 17 हजार से ज्यादा मौतें
गौरतलब है कि ईरान में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। देश में हर साल सड़क हादसों में 17,000 से अधिक लोगों की मौत होती है। इन घटनाओं के पीछे मुख्य वजह यातायात नियमों की अनदेखी, जर्जर वाहन और सीमित आपातकालीन सुविधाएं मानी जाती हैं।