ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची ने रविवार को स्पष्ट किया कि अब उनके देश में किसी भी जगह यूरेनियम संवर्धन की प्रक्रिया नहीं चल रही है। यह बयान उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकार के सवाल के जवाब में दिया।

अराघची का यह बयान ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर अब तक का सबसे स्पष्ट रुख माना जा रहा है। जून में ईरान की संवर्धन सुविधाओं पर हुए विवाद और उनके खिलाफ अमेरिका व इस्राइल के हमलों के बाद यह घोषणा आई है।

बताया गया कि ईरान सरकार ने एपी के पत्रकार को तीन दिन का वीजा दिया था, ताकि वह अन्य अंतरराष्ट्रीय और ब्रिटिश मीडिया संस्थानों के पत्रकारों के साथ एक शिखर सम्मेलन में भाग ले सकें।

इस मौके पर अराघची ने अपने देश की परमाणु नीतियों और वैश्विक प्रतिबद्धताओं पर भी कुछ संकेत दिए, जिससे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही अटकलों में स्पष्टता आई।