बांग्लादेश में एक दुर्गा मंदिर को गिराए जाने की घटना पर भारत ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। यह कार्रवाई कट्टरपंथी तत्वों की मांग के बाद की गई, जिसके बाद भारत ने बांग्लादेश सरकार से धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत को इस बात पर गंभीर चिंता है कि ढाका में स्थित मंदिर को पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई। उन्होंने जोर दिया कि बांग्लादेश सरकार को हिंदू समुदाय, उनकी संपत्तियों और धार्मिक संस्थानों की रक्षा करनी चाहिए।

रेलवे की जमीन पर होने का हवाला
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मंदिर बांग्लादेश रेलवे की जमीन पर बना हुआ था और इसे अवैध निर्माण मानते हुए हटाया गया। बुलडोजर की मदद से मंदिर ढहाया गया, जबकि इस दौरान वहां मां दुर्गा की प्रतिमा मौजूद थी। मंदिर गिराने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

भारत का कहना है कि मूर्ति को हटाए बिना ही यह कार्रवाई की गई, जो बेहद चिंताजनक है। वहीं, बांग्लादेश सरकार इस घटना को ज़मीन के अवैध उपयोग से जोड़ते हुए उचित ठहराने की कोशिश कर रही है।