लाहौर में गुरुवार को एक के बाद एक कई धमाकों से हड़कंप मच गया। ये धमाके पुराने एयरपोर्ट के पास हुए, जिसके बाद लाहौर एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। चश्मदीदों का दावा है कि ये हमले मिसाइलों से किए गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह दूसरा बड़ा हमला माना जा रहा है।

विस्फोट से हड़कंप, एयरपोर्ट बंद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो से तीन धमाके हुए हैं। एक चश्मदीद ने बताया कि हमले में मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ। धमाकों के बाद लाहौर ऑल्ड एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया, जिससे उड़ानों में बाधा उत्पन्न हुई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

https://twitter.com/Goreunit/status/1920317398718075146

पहलगाम हमले के बाद बढ़ी चुनौतियां

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों पर हमले किए, जिसमें 9 आतंकी अड्डे ध्वस्त हो गए। इन हमलों में लगभग 100 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया है।

पाकिस्तान पर हर तरफ से दबाव

एक ओर भारतीय सेना के हमलों से पाकिस्तान पर दबाव है, तो दूसरी ओर बलूचिस्तान में बीएलए ने पाक सेना की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुधवार को बीएलए ने पाक सेना की एक कार पर हमला किया, जिसमें कई सैनिकों के मारे जाने की आशंका है।