पाकिस्तान की संसद में उस समय सन्नाटा छा गया जब पूर्व सैन्य अधिकारी और सांसद ताहिर इकबाल अचानक भावुक होकर रोने लगे। भारत द्वारा हाल ही में की गई 'सिंदूर स्ट्राइक' के बाद से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। संसद में सुरक्षा पर चर्चा के दौरान ताहिर इकबाल ने भावुक होते हुए कहा, "मैं दुआ कर रहा हूं कि अल्लाह इनकी हिफाजत करे।"

भावुकता में झलकी असुरक्षा की भावना

ताहिर इकबाल का बयान पाकिस्तान की गहराती असुरक्षा और राजनीतिक अस्थिरता को दर्शाता है। भारतीय सेना की सिंदूर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तानी सत्ता में खलबली मची हुई है। यह स्ट्राइक सीमित लेकिन सटीक थी, जिसमें आतंकी लॉन्चपैड्स को निशाना बनाया गया। ताहिर इकबाल का संसद में रो पड़ना यह दर्शाता है कि पाकिस्तान में युद्ध का डर गहराता जा रहा है।

पूर्व सैन्य अधिकारी से सांसद तक का सफर

ताहिर इकबाल पाकिस्तानी सेना में मेजर रहे हैं और बाद में राजनीति में आकर अहम पदों पर काबिज हुए। उन्होंने पर्यावरण मंत्री और कश्मीर मामलों के मंत्री के रूप में भी जिम्मेदारी निभाई। राजनीति में सक्रिय रहते हुए, उन्होंने 2002 और 2013 में चकवाल से चुनाव जीता। एक अनुभवी राजनेता होने के बावजूद उनका भावुक हो जाना इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान की संसद में युद्ध का खौफ खुलकर सामने आ रहा है।

हाई अलर्ट पर पाक सेना

सिंदूर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर बेचैनी बढ़ गई है। सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है और विपक्ष सरकार से जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहा है। लेकिन आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता के चलते पाकिस्तान के पास विकल्प सीमित हैं।

आतंकी सोच पर करारा प्रहार

विश्लेषकों का मानना है कि भारत की सिंदूर स्ट्राइक ने न केवल आतंकी ढांचों को बल्कि पाकिस्तान की राजनीतिक सोच को भी झकझोर दिया है। सरकारें मजबूती का दावा कर रही हैं, लेकिन अंदर ही अंदर भय व्याप्त है। ताहिर इकबाल की भावुक प्रतिक्रिया इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान की सत्ता भारतीय कार्रवाई से हिल गई है।