पैसिफिक ग्रोव (कैलिफोर्निया)। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के तटीय शहर पैसिफिक ग्रोव के समीप शनिवार रात एक निजी विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल तीन लोग सवार थे। हादसे के बाद से अमेरिकी तटरक्षक बल और बचाव एजेंसियां लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, "बीच 95-B55 बैरन" मॉडल का यह छोटा विमान शनिवार रात 10:11 बजे सैन कार्लोस एयरपोर्ट से रवाना हुआ था और इसे अंतिम बार 10:37 बजे मॉन्टेरी क्षेत्र में ट्रैक किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तट के पास उन्होंने विमान के इंजन की तेज आवाज के बाद समुद्र में कुछ गिरने और पानी के छपाकों की आवाज सुनी। कुछ ही देर में समुद्र में मलबा बहता हुआ भी नजर आया।

तटरक्षक बल का अनुमान है कि विमान तट से करीब 183 से 274 मीटर दूर समुद्र में गिरा। घटना की सूचना मिलते ही तटरक्षक विभाग और कैलिफोर्निया के अग्निशमन एवं वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और खोज अभियान शुरू कर दिया गया। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने भी हादसे की जांच शुरू कर दी है।

डेनवर एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले विमान में लगी आग, बड़ा हादसा टला

शनिवार को ही अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर एक अन्य घटना में अमेरिकन एयरलाइंस की मियामी जा रही फ्लाइट AA-3023 के लैंडिंग गियर में आग लग गई। इस विमान में 173 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे। जानकारी के मुताबिक, बोइंग 737 मैक्स 8 विमान जैसे ही उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, उसके लैंडिंग गियर से धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में आग लग गई।

डेनवर एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया और अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।