पोलैंड में रूसी ड्रोन घुसपैठ: लड़ाकू विमानों की तैनाती, लुबलिन हवाई अड्डा बंद

पोलैंड ने अपने वायु क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाते हुए लड़ाकू विमानों की तैनाती की है, क्योंकि यूक्रेन की सीमा से कुछ रूसी ड्रोन देश में प्रवेश कर गए थे। इस खतरे के चलते पूर्वी शहर लुबलिन के हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस और सैन्य अधिकारियों ने बताया कि चेतावनी तब जारी की गई जब बुधवार को कई रूसी ड्रोन पोलैंड में दाखिल हुए। इसके बाद नाटो के लड़ाकू विमान भेजे गए ताकि उन ड्रोन को भंग किया जा सके। इस घटना ने तीन साल से जारी युद्ध की चिंताओं को फिर से उभारा है।

पोलिश सेना और प्रधानमंत्री का बयान:
पोलिश सेना ने कहा कि उनकी जमीन-आधारित वायु रक्षा और टोही प्रणालियां उच्च सतर्कता पर हैं। यह कार्रवाई केवल ‘रोकथाम के उद्देश्य से’ की जा रही है, ताकि देश का हवाई क्षेत्र सुरक्षित रहे और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रूस की ओर से यूक्रेन के पास के क्षेत्रों से ड्रोन गतिविधियों के कारण यह रोकथाम की कार्रवाई की गई है।

हवाई यातायात प्रभावित:
लुबलिन हवाई अड्डे पर सैन्य गतिविधियों के कारण हवाई यातायात पर रोक लगा दी गई। हवाई अड्डे के प्रवक्ता पीओत्र यानोवस्की ने बताया कि हवाई क्षेत्र शाम छह बजे (स्थानीय समयानुसार) तक बंद रहेगा, हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि हवाई यातायात कब पुनः सामान्य होगा।

रूस का दावा:
रूस ने कहा कि उसने पोलैंड को निशाना नहीं बनाया था, जबकि उसके सहयोगी बेलारूस ने बताया कि ड्रोन मार्ग से भटक गए थे। हालांकि यूरोपीय नेताओं ने इसे रूस की जानबूझकर की गई कार्रवाई करार दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here