वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और क्यूबा से जुड़े देशों के खिलाफ अपने सख्त व्यापारिक रुख को और तेज करते हुए नई टैरिफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले कनाडाई विमानों पर 50 प्रतिशत तक आयात शुल्क लगाया जा सकता है। इस बयान को अमेरिका-कनाडा के बीच चल रहे व्यापारिक टकराव में एक नए मोड़ के रूप में देखा जा रहा है।

राष्ट्रपति ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच बढ़ते मतभेदों के बीच यह फैसला सामने आया है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में और तल्खी आने की आशंका जताई जा रही है।

क्यूबा को तेल देने वाले देशों पर भी सख्ती

इसी बीच ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत क्यूबा को तेल बेचने या आपूर्ति करने वाले देशों से आने वाले उत्पादों पर भी टैरिफ लगाया जाएगा। इस फैसले का सीधा असर मैक्सिको पर पड़ सकता है, जो लंबे समय से क्यूबा को ऊर्जा आपूर्ति करता रहा है।

मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाम ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार ने फिलहाल क्यूबा को तेल भेजना रोक दिया है। उन्होंने इसे मैक्सिको का स्वतंत्र फैसला बताया और स्पष्ट किया कि यह कदम अमेरिकी दबाव में नहीं उठाया गया। हालांकि ट्रंप प्रशासन लगातार मैक्सिको से क्यूबा से दूरी बनाने की मांग कर रहा है।

कनाडा से टकराव की वजह

कनाडा पर टैरिफ लगाने की धमकी को लेकर ट्रंप ने कहा कि ओटावा ने अमेरिका की गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस कंपनी द्वारा जॉर्जिया के सवाना में बनाए गए विमानों को प्रमाणन देने से इनकार कर दिया है। इसके जवाब में अमेरिका कनाडा से आने वाले विमानों पर भारी शुल्क लगा सकता है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कनाडा ने अपना रुख नहीं बदला तो अमेरिका कनाडा में बने विमानों, जिनमें बॉम्बार्डियर के विमान भी शामिल हैं, का प्रमाणन भी रद्द कर सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी ट्रंप कनाडा को चीन के साथ व्यापार समझौते को लेकर चेतावनी दे चुके हैं और 100 प्रतिशत टैरिफ की धमकी दी थी, हालांकि तब भी किसी समय-सीमा का ऐलान नहीं किया गया था।