दिल्ली से बल्लभगढ़ की ओर जा रहा एक ऑटो सोमवार को दिल्ली-मथुरा हाईवे पर मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसमें सवार तीन युवतियां और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

गांधी कॉलोनी के निवासी मोनिश, जो उस समय घटनास्थल से गुजर रहे थे, ने सभी घायलों को अपनी कार से तत्काल बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के अनुसार, हादसे की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान गौंछी गांव निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है, जो उस दिन दोपहर बदरपुर बॉर्डर से सवारियां लेकर बल्लभगढ़ जा रहा था।

फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर से टकराने के बाद ऑटो पलट गया, जिससे उसमें बैठी सवारियों और चालक को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मोनिश ने डायल 112 पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल नहीं लगने पर उन्होंने स्वयं घायलों को अस्पताल पहुंचाया और उनके परिवारों को भी सूचना दी। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर ऑटो चालक अमित को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

हादसे में जवाहर कॉलोनी की नंदिनी, लक्कड़पुर निवासी भूरा, सेहतपुर की ज्योति और सेक्टर-30 की यशिका घायल हुए हैं। ज्योति और यशिका को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है, जबकि नंदिनी और भूरा का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, नंदिनी कॉलेज में दाखिला लेने के बाद अपनी सहेली के साथ लौट रही थी।