फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र के हरकेश नगर कॉलोनी में सोमवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कॉलोनी के तीन मंजिला मकान में किराए पर रहने वाले 36 वर्षीय पिंटू ने 5 साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर लगभग 1 किलोमीटर दूर झाड़ियों में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी घर लौट आया और बच्ची के माता-पिता को झूठा आश्वासन दिया कि वह पास में खेल रही होगी।
बच्ची के पिता ने रात लगभग 9 बजे पल्ला थाने में बेटी के लापता होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में सघन खोज अभियान शुरू किया। अपराध शाखा की टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपी की पहचान की। फुटेज में बच्ची को पिंटू का हाथ पकड़ते हुए दिखाया गया।
पुलिस ने आरोपी को उसके कमरे में नशे की हालत में पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया। मंगलवार सुबह पुलिस ने हरकेश नगर के पास झाड़ियों में बच्ची का शव बरामद किया। पोस्टमार्टम में गले पर दबाने के निशान पाए गए।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा।
आरोपी झारखंड का मूल निवासी है और पिछले एक साल से उसी मकान में किराए पर रह रहा था। वह एक फैक्टरी में नौकरी करता है। आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।