मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय संकल्प को आधार बनाकर ऐसे परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है, जिन्हें सबसे अधिक सहयोग की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से हर जिले में चरणबद्ध रूप से अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री वीरवार को सुभाष स्टेडियम में ‘अंत्योदय परिवार उत्थान योजना 2.0’ की शुरुआत के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सोनीपत दौरे से पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और इस मेला श्रृंखला के उद्देश्य व प्रगति से उन्हें अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने हरियाणा के नागरिकों को शुभकामनाएं भेजीं और अंत्योदय के मूल सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।
सैनी ने कहा कि अंत्योदय मेले रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, लोन और सरकारी सेवाओं को बिना किसी भेदभाव के सीधे पात्र लोगों तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बन रहे हैं। मौके पर ही विभिन्न विभाग जरूरतमंद परिवारों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, डॉ. अरविंद शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।
योजनाओं से जुड़े प्रमुख परिणाम प्रस्तुत
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तेज गति से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के प्रथम चरण में 188 स्थानों पर लगे मेलों में 50 हजार लोगों को स्वरोजगार लोन, 4,272 युवाओं को प्रशिक्षण तथा 6,338 लोगों को दिहाड़ी रोजगार उपलब्ध कराया गया। योजना में कुल 19 विभागों की 49 योजनाएं शामिल हैं और 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को इससे जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है।
महिलाओं के लिए विशेष कदम
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। योजना में अब तक 2100-2100 रुपये की दो किस्तों के रूप में लगभग 258 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।
बीपीएल व स्वास्थ्य सेवाओं में ऑटो मोड सुधार
सरकार द्वारा अब तक 41 लाख से अधिक परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड स्वतः तैयार किए गए हैं। चिरायु योजना के तहत 25.39 लाख मरीजों को 4,126 करोड़ रुपये का निःशुल्क उपचार प्रदान किया गया।
निरोगी हरियाणा कार्यक्रम में 96.72 लाख से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जबकि 5.60 करोड़ से अधिक लैब जांचें बिना शुल्क के की गईं। दीन दयाल योजना के अंतर्गत 38,671 जरूरतमंद परिवारों को 1,456 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
रसोई गैस व आवास योजनाओं का लाभ
जरूरतमंद महिलाओं को घरेलू गैस सिलिंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराने की योजना से 14.70 लाख परिवार लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 15,765 परिवारों को प्लॉट आवंटित किए गए, जबकि ग्रामीण आवास योजना में 58 ग्राम पंचायतों के 12,031 परिवारों को प्लॉट दिए गए हैं।
मेले में 40 विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर
अंत्योदय मेलों में पेंशन, बीपीएल सेवाएं, राशन कार्ड, स्वरोजगार लोन, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन सहित करीब 40 विभागों ने स्टॉल लगाकर eligible लाभार्थियों को मौके पर ही सुविधाएं और समाधान प्रदान किए।