गोहाना के गांव राणा खेड़ी में एक किसान प्रदीप की हत्या का मामला बरोदा थाना पुलिस ने सुलझा लिया है। जांच में पता चला कि प्रदीप की हत्या उसके ही दोस्त राजेश ने शराब के नशे में हुए झगड़े, 20 हजार रुपये के लेन-देन और मोबाइल को लेकर हुई कहासुनी के दौरान की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और एक दिन के रिमांड पर लिया है।
घटना का विवरण
एसीपी राहुल देव ने बताया कि प्रदीप (23) के पिता जिले सिंह ने 9 दिसंबर को बरोदा थाने की बुटाना चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 9 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे बरसीम के खेत की रखवाली के लिए गया था, लेकिन साढ़े 10 बजे तक वापस नहीं आया। बेटे की तलाश में पिता अपने दूसरे बेटे सत्यवान के साथ खेत पहुंचे, तो रास्ते में प्रदीप का शव पड़ा मिला। गर्दन पर गला घोंटने के निशान और बाएं हाथ के अंगूठे पर गंभीर चोट के संकेत थे।
जिले सिंह ने शुरुआत में पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि एक माह पहले खेत में सिंचाई को लेकर बेटे की बालकिशन, रोहताश, अजय उर्फ अज्जू, अशोक उर्फ शौकी और बलमत के साथ कहासुनी हुई थी। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
दोस्त ने ही किया वारदात को अंजाम
बरोदा थाना प्रभारी धर्मबीर और बुटाना चौकी प्रभारी नीरज की टीम ने मामले की जांच की। जांच में आरोपी राजेश संदिग्ध पाया गया। पूछताछ में राजेश ने स्वीकार किया कि उसने प्रदीप का साथी होने के बावजूद ही हत्या की। आरोपी ने बताया कि दोनों 8 दिसंबर की रात शराब पी रहे थे। प्रदीप ने अपने 20 हजार रुपये मांगे, जिससे उनकी कहासुनी हुई और राजेश ने प्रदीप का मोबाइल तोड़ दिया।
झगड़े के दौरान गुस्से में राजेश ने अपने रिक्शे से रस्सी लाकर प्रदीप का गला दबा दिया। बाद में उसने शव को रिक्शे में उठाकर खेत के पास फेंक दिया। मोबाइल को कथित तौर पर जोहड़ में फेंक दिया गया है, जिसे पुलिस बरामद करने का प्रयास कर रही है।