कुरुक्षेत्र के पिपली क्षेत्र में गांव ईशरगढ़ के निकट सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। तीन ट्रकों और एक कार के बीच हुई जोरदार टक्कर में चारों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
सबसे आगे चल रहे एक ट्रक के अचानक कट मारने और ब्रेक लगाए जाने से पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर उसमें जा भिड़ी। इसके बाद कार दूसरे दो ट्रकों से भी टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक ट्रक का चालक कैबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से काट-छांट कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना में मोहाली के बनकपुर निवासी सतीश, चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा निवासी गौरव और यूपी के फिरोजाबाद निवासी शिवम घायल हुए। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला नागरिक अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
तीनों घायलों ने पुलिस को अलग-अलग शिकायतें सौंपी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर टक्कर के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद लगी जाम की स्थिति को क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर लगभग आधे घंटे में सामान्य किया गया।