गुरुग्राम के सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया टास्क के दौरान गाय को चिकन मोमोज खिलाने पर एक युवक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

सोशल मीडिया टास्क बना परेशानी की वजह

जानकारी के मुताबिक, न्यू कॉलोनी निवासी ऋतिक दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए इंग्लिश ऑनर्स का छात्र है। बताया गया कि उसे एक सोशल मीडिया एप ‘वेब प्रिज़्म’ पर लाइव टास्क दिया गया था, जिसके तहत वह मोमोज खा रहा था। इस दौरान एक गाय उसके पास आ गई। दो प्लेट मोमोज खाने के बाद जब वह टास्क पूरा नहीं कर पा रहा था, तो उसने बचे हुए मोमोज गाय को खिला दिए।

वीडियो वायरल होते ही गोरक्षकों ने की पिटाई

लाइव स्ट्रीमिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसे देखकर स्थानीय गोरक्षकों ने मौके पर पहुंचकर युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद वे उसे पुलिस थाने लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने की कार्रवाई

सेक्टर-56 थाना प्रभारी मनोज के अनुसार, शिकायत मिलने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ और औपचारिकताओं के बाद आरोपी को जमानत दे दी गई है।

पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है और सोशल मीडिया टास्क की प्रकृति व वीडियो पोस्ट करने वाले प्लेटफॉर्म की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।