राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कालकाजी इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह दर्दनाक घटना दक्षिण-पूर्व जिले के कालकाजी थाना क्षेत्र के ई-ब्लॉक में स्थित एक किराए के मकान में हुई।

मां और दो बेटों ने की आत्महत्या

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 52 वर्षीय अनुराधा कपूर और उनके दो बेटों—आशीष कपूर (32) और चैतन्य कपूर (27)—के रूप में हुई है। परिवार किराए के घर में रहता था और प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सभी ने पंखे से लटककर आत्महत्या की।

कोर्ट आदेश लागू करने पहुंचे बेलिफ ने खोला राज

घटना का खुलासा तब हुआ जब अदालत का एक बेलिफ स्थानीय पुलिस के साथ कोर्ट के कब्जा आदेश को लागू करवाने वहां पहुंचा। बार-बार दस्तक देने पर अंदर से कोई जवाब न मिलने पर डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया तो तीनों के शव कमरे में फंदे से लटके मिले।

मौके से मिला सुसाइड नोट

पुलिस को घटनास्थल से एक नोट भी मिला है, जिसके आधार पर माना जा रहा है कि परिवार लंबे समय से अवसाद में था। पुलिस का कहना है कि नोट की सामग्री से मानसिक तनाव की स्थिति स्पष्ट होती है, जिसने संभवतः उन्हें यह कठोर कदम उठाने पर मजबूर किया।

तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मॉर्चरी भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।