अमेरिका के अटलांटा के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में हैदराबाद के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा 7 जुलाई की रात उस समय हुआ, जब परिवार अटलांटा से डलास लौट रहा था। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। वे अमेरिका में छुट्टियां बिताने के दौरान रिश्तेदारों से मिलने अटलांटा पहुंचे थे।
गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार की कार को एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी, जो गलत दिशा में चल रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई और उसमें सवार सभी चार लोग ज़िंदा जल गए। वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे पुलिस को मौके से केवल कंकाल के अवशेष ही बरामद हुए, जिन्हें पहचान के लिए फोरेंसिक जांच में भेजा गया है।
तेजस्विनी और वेंकट का परिवार था मृतकों में शामिल
जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार हैदराबाद के मेडचल क्षेत्र का रहने वाला था। जब हादसे की सूचना भारत में उनके परिजनों को मिली तो पूरे परिवार में मातम छा गया। फिलहाल आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है।
न्यूयॉर्क में भी भारतीय छात्रों की हादसे में गई थी जान
इससे पहले 10 मई को न्यूयॉर्क में भी एक सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो चुकी है। क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र मानव पटेल (20) और सौरव प्रभाकर (23) की कार ईस्ट कोकालिको टाउनशिप, लैंकेस्टर काउंटी में हादसे का शिकार हो गई थी। वाहन पहले पेड़ से और फिर एक पुल से टकरा गया था। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में आगे की सीट पर बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read News: दिल्ली में येलो अलर्ट, यूपी-एमपी समेत 10 राज्यों में बारिश के आसार