अब चेतावनी नहीं, सीधे गोली- सलमान के साथ काम करने वालों को गैंगस्टर की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे ‘कैप्स’ पर एक महीने के अंदर दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है। अब इस गैंग ने खुद इस हमले के पीछे की वजह का खुलासा किया है, जिसका सीधा संबंध अभिनेता सलमान खान से बताया गया है।

घटना के बाद कपिल शर्मा को एक ऑडियो मैसेज के ज़रिए धमकी भी मिली है। इस क्लिप में कहा गया है कि जो भी सलमान खान के साथ सहयोग करेगा, उसे निशाना बनाया जाएगा। गैंगस्टर हैरी बॉक्सर की ओर से सामने आए इस धमकी भरे ऑडियो में यह दावा किया गया कि कपिल ने अपने शो के लॉन्च इवेंट पर सलमान को आमंत्रित किया था, इसी कारण उनके कैफे पर गोलीबारी की गई।

गैंग का खुला ऐलान: अगली बार सीधे जान पर हमला

धमकी में आगे कहा गया है कि अब कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी – अगली बार सीधा जानलेवा हमला किया जाएगा। साथ ही प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और कलाकारों को खुलेआम धमकाया गया है कि यदि किसी ने सलमान खान के साथ काम किया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। गैंग का दावा है कि वे मुंबई का माहौल बिगाड़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की रंजिश

लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच पुरानी दुश्मनी की जड़ें काले हिरण शिकार मामले से जुड़ी हुई हैं। उसी के बाद से सलमान खान को लगातार इस गैंग की ओर से निशाना बनाया जाता रहा है। पहले भी उनके घर के बाहर फायरिंग हो चुकी है और इसी कारण उनकी सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा किया गया है।

कैफे में छह राउंड फायरिंग, कोई हताहत नहीं

इस बार कैफे पर कुल छह राउंड गोलियां चलाई गईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ और जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब कपिल शर्मा के कैफे को निशाना बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here