गोवा के एक नाइट क्लब में देर रात लगी भीषण आग ने बड़ा हादसा कर दिया। घटना में 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। शुरुआती जांच में आग की वजह सिलेंडर विस्फोट बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति मुर्मु ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि उत्तर गोवा में आग की घटना बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

पुलिस के अनुसार, मृतकों में चार पर्यटक शामिल हैं, जबकि क्लब के 14 कर्मचारी भी इस हादसे का शिकार हुए हैं। सात शवों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। छह घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

गोवा पुलिस ने बताया कि रात करीब 12:04 बजे जबरदस्त धमाके के साथ आग भड़की। कुछ ही मिनटों में पूरा क्लब धुएं और आग की चपेट में आ गया। दमकल और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तेज़ लपटों के कारण स्थिति नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो गया।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस हादसे की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।