चेन्नई स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में गुरुवार सुबह बम की धमकी से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कुछ ही घंटों में पुलिस जांच में यह मामला फर्जी साबित हुआ। अधिकारियों के अनुसार, यह धमकी एक फर्जी ईमेल के जरिए दी गई थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने भेजा था।
पुलिस के मुताबिक, डीजीपी ऑफिस को एक ईमेल प्राप्त हुआ था जिसमें कहा गया था कि हैडोज रोड स्थित शास्त्री भवन में ईडी के रीजनल ऑफिस में बम रखा गया है। संदेश मिलते ही बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और चेन्नई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिसर को खाली कराया गया।
करीब दो घंटे तक चली तलाशी के दौरान पूरे भवन की गहन जांच की गई, लेकिन किसी भी प्रकार की विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि यह धमकी झूठी थी और किसी ने जानबूझकर ईमेल भेजकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी।
सूत्रों के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया था कि शास्त्री भवन के बी-विंग की तीसरी मंजिल पर बम लगाया गया है। एहतियातन ईडी कर्मचारियों को अंदर जाने से रोक दिया गया और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जांच की गई।
फिलहाल, पुलिस साइबर टीम ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह फर्जी संदेश किस स्थान से भेजा गया और इसके पीछे की मंशा क्या थी।