नई दिल्ली। बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच वहां फंसे भारतीय मेडिकल छात्रों की सुरक्षा को लेकर ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AIMSA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। संगठन ने केंद्र सरकार से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर उन्हें भारत वापस लाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

पत्र में AIMSA ने कहा कि बांग्लादेश में भारतीय मेडिकल छात्र कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं और उनकी सुरक्षा व भलाई को लेकर गंभीर चिंता है। संगठन ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि छात्रों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक पहल की जाए।

संगठन ने यह भी कहा कि छात्रों के परिवार भारत में बेहद चिंतित हैं और वे सरकार से जल्द मदद की उम्मीद कर रहे हैं। AIMSA ने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी और इस संकट का जल्द समाधान निकालेगी।