असम: आरक्षित वन क्षेत्र में झड़प के दौरान एक की मौत, कई घायल

असम के गोवालपाड़ा ज़िले स्थित पैकन आरक्षित वन क्षेत्र में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, जब वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र की घेराबंदी का कार्य दोबारा शुरू किया, तो कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए सुरक्षाकर्मियों और वन रक्षकों पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया। बताया गया कि इससे पहले शनिवार को इसी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी।

वन विभाग का कहना है कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए नहर खुदाई का कार्य किया जा रहा था। बुधवार को यह कार्य शांतिपूर्ण तरीके से हुआ था, लेकिन गुरुवार सुबह जैसे ही टीम क्षेत्र में पहुंची, भीड़ ने हमला कर दिया।

स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक व्यक्ति की जान गई और दो अन्य घायल हो गए। वहीं, हमले में कई पुलिस और वनकर्मी भी घायल बताए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि हमले में शामिल कुछ लोग हाल ही के अतिक्रमण विरोधी अभियान से प्रभावित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here