मेरठ: सरधना के कपसाड़ गांव में हुई घटना के बाद पूर्व विधायक संगीत सोम शुक्रवार को परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतका सुनीता और रूबी के परिजनों को भरोसा दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, “जो भी इस कृत्य में शामिल हैं, वे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस को पर्याप्त समय दिया गया है, उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो बुलडोजर का विकल्प भी अपनाया जाएगा।”
संगीत सोम ने यह भी कहा कि यह घटना सरधना विधानसभा और कपसाड़ गांव के लिए कलंक है। उन्होंने परिवार को भरोसा दिया कि बेटी के सम्मान और न्याय के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। पूर्व विधायक ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता इस मामले में चुप रहते हैं, लेकिन उनका परिवार न्याय जरूर पाएगा।
वहीं, सपा विधायक अतुल प्रधान भी कपसाड़ गांव पहुंचे और भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति की महिला की हत्या और अपहरण के मामले में कार्रवाई धीमी है। उन्होंने कहा, “यदि यह मामला किसी अन्य समुदाय का होता तो तत्काल कार्रवाई हो जाती। सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है, लेकिन हम परिवार के न्याय के लिए लगातार आवाज उठाएंगे।”
प्रशासन और पुलिस के बीच तनाव के बीच दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं ने परिवार से मुलाकात की और न्याय की मांग जोर-शोर से दोहराई।