हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर शनिवार सुबह बम की धमकी वाला एक ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। सतर्कता बरतते हुए अधिकारियों ने इंडिगो एयरलाइन की एक उड़ान को नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया।

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, 1 नवंबर की सुबह करीब 5:25 बजे कस्टमर सपोर्ट को “पपीता राजन” नामक व्यक्ति के ईमेल आईडी से एक संदेश प्राप्त हुआ। मेल का विषय था- “इंडिगो 68 की हैदराबाद आने वाली फ्लाइट की लैंडिंग रोकें”

ईमेल में लिखा गया था कि “LTTE-ISI के गुर्गों ने 1984 के मद्रास एयरपोर्ट जैसे हमले की तर्ज पर एक बड़ा धमाका करने की योजना बनाई है। यह विस्फोट आरजीआईए के ईंधन टैंक पर माइक्रोबॉट्स के जरिए किया जाएगा, जिसमें शक्तिशाली नर्व गैस का प्रयोग होगा।” ईमेल में एक स्टेग्नोग्राफिक डॉक्यूमेंट का भी उल्लेख था, जिसमें कथित तौर पर बम की लोकेशन की जानकारी छिपी बताई गई थी।

जैसे ही मेल की जानकारी मिली, बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी (BTAC) ने तात्कालिक वर्चुअल बैठक बुलाई और इसे “स्पेसिफिक थ्रेट” घोषित किया। इसके बाद उड़ान को तुरंत नजदीकी हवाई अड्डे की ओर मोड़ने का निर्णय लिया गया।

एटीसी के माध्यम से फ्लाइट के कैप्टन को अलर्ट किया गया और लैंडिंग की सूचना एयरपोर्ट सुरक्षा विभाग को दी गई। साथ ही, जीएमआर सुरक्षा टीम ने मामले की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस को सौंप दी है। फिलहाल, जांच एजेंसियां ईमेल की उत्पत्ति और इसके पीछे के व्यक्तियों की पहचान में जुटी हैं।