कोलकाता: बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने रविवार दोपहर को साल्टलेक स्टेडियम का निरीक्षण किया, जहां एक दिन पहले अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी के सम्मान समारोह के दौरान भारी अराजकता और तोड़फोड़ हुई थी।

राज्यपाल ने स्टेडियम के भीतर मैदान और चारों ओर का गहन मुआयना किया और टूट-फूट हुई जगहों को करीब से देखा। इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत, खेल सचिव राजेश कुमार सिन्हा और विधाननगर कमिश्नरेट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनके साथ मौजूद थे।

दरवाजे राज्यपाल के लिए बंद:
गौरतलब है कि शनिवार की घटना के तुरंत बाद राज्यपाल स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन उनके लिए दरवाजे नहीं खोले गए और स्टेडियम की बत्तियां भी बुझा दी गईं। इस पर डॉ. आनंद बोस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या बंगाल में राज्यपाल को इस तरह ट्रीट किया जाता है, और यह घटना राज्य में चल रही स्थिति को दर्शाती है।

खेल प्रेमियों के लिए काला दिन:
राज्यपाल ने कहा कि यह दिन कोलकाता के खेल प्रेमियों के लिए बेहद काला दिन था। उन्होंने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के आयोजकों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, टिकट खरीदारों का पैसा लौटाया जाए, और स्टेडियम व अन्य सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए आयोजकों पर जुर्माना लगाया जाए।

डॉ. आनंद बोस ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की और उन पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए जिन्होंने जरूरी सावधानी नहीं बरती। साथ ही, भविष्य में ऐसी बड़ी सभाओं के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने को भी कहा ताकि आयोजन सुचारू रूप से हो और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।