कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शहर के कग्गलीपुरा रोड स्थित एक सुनसान इलाके से 13 वर्षीय स्कूली छात्र का अधजला शव बरामद किया गया है। मृतक छात्र की पहचान निश्चित के रूप में हुई है, जो क्राइस्ट स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ता था। वह बुधवार शाम को लापता हो गया था।
ट्यूशन के लिए निकला था छात्र, रास्ते से हुआ गायब
पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम लगभग 5 बजे निश्चित ट्यूशन के लिए घर से निकला था, लेकिन अरेकेरे 80 फीट रोड से लापता हो गया। जब रात 7:30 बजे तक वह घर नहीं लौटा, तो उसके माता-पिता ने ट्यूशन शिक्षक से संपर्क किया। शिक्षक ने बताया कि छात्र समय पर वहां से निकल गया था। तलाश के दौरान माता-पिता को अरेकेरे फैमिली पार्क के पास बेटे की साइकिल मिली। इसी बीच, एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
पहले अपहरण, फिर हत्या
मामले की गंभीरता को देखते हुए हुलिमावु थाने में अपहरण और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू करते हुए कॉल डिटेल्स खंगालना शुरू किया। गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान कग्गलीपुरा रोड स्थित एक सुनसान जगह से निश्चित का अधजला शव बरामद हुआ।
पुलिस की शुरुआती जांच में क्या सामने आया?
ग्रामीण बेंगलुरु के एसपी सीके बाबा ने बताया कि मृतक छात्र शांतिनिकेतन ब्लॉक, अरेकेरे का निवासी था। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन जब उन्हें पता चला कि परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है, तो उन्होंने लड़के की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को जलाने की कोशिश की। हत्या और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।