आज से 33.50 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर

नई दिल्ली। वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर कटौती की गई है। तेल विपणन कंपनियों द्वारा 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कमी की गई है। नई दरें 1 अगस्त, शुक्रवार से लागू होंगी। इसके तहत दिल्ली में यह सिलेंडर अब 1631.50 रुपये में उपलब्ध होगा।

इस निर्णय से विशेष रूप से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और फूड स्टॉल जैसे छोटे व्यवसायों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो रोजाना एलपीजी सिलेंडर पर निर्भर रहते हैं।

जुलाई में भी हुई थी कटौती

गौरतलब है कि जुलाई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1665 रुपये थी, जो अब घटकर 1631.50 रुपये हो गई है। इससे पहले 1 जुलाई को कीमत में 58.50 रुपये की कमी की गई थी। जून, अप्रैल और फरवरी में भी कीमतों में क्रमशः 24, 41 और 7 रुपये की कटौती की जा चुकी है।

घरेलू सिलेंडरों के दाम यथावत

जहां कमर्शियल दरों में लगातार संशोधन देखने को मिल रहा है, वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये कीमतें 8 अप्रैल 2025 से स्थिर बनी हुई हैं। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को कीमत स्थिरता का लाभ मिल रहा है।

कच्चे तेल की घटती कीमत का असर

विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का असर स्थानीय एलपीजी मूल्य निर्धारण पर पड़ा है। मई 2025 में क्रूड ऑयल की औसत कीमत 64.5 डॉलर प्रति बैरल रही, जो बीते तीन वर्षों में सबसे कम है। इससे तेल कंपनियों को एलपीजी सब्सिडी से हो रहे नुकसान में 45% तक कमी आने की संभावना है।

भारत में घरेलू एलपीजी उपभोग देश की कुल खपत का लगभग 90% है, जबकि बाकी 10% हिस्सेदारी वाणिज्यिक, औद्योगिक और ऑटोमोटिव उपयोग की है। वर्तमान में भारत में लगभग 33 करोड़ घरेलू एलपीजी कनेक्शन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here