आज पूरे देश में 10वां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया और युद्ध के मैदान में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि देश अपने पूर्व सैनिकों के सम्मान में सिर झुकाता है। उन्होंने पूर्व सैनिकों को देश का गर्व बताते हुए कहा कि उनका साहस और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। राजनाथ सिंह ने इस मौके पर यह भी बताया कि सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों का योगदान हमेशा याद किया जाएगा और उनकी सेवा को हमेशा सम्मान मिलेगा।