दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि सीपी राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और उन्होंने पूर्व में झारखंड, पुडुचेरी और तेलंगाना सहित कई राज्यों में राज्यपाल के रूप में सेवा की है। वे तमिलनाडु के मूल निवासी हैं।
बीजेपी संसदीय बोर्ड की रविवार शाम हुई महत्वपूर्ण बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा की गई और सुझावों के बाद इस निर्णय पर पहुंचा गया। जेपी नड्डा ने कहा, “सभी के साथ विचार-विमर्श और सुझाव लेने के बाद तय किया गया कि सीपी राधाकृष्णन को हमारे उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया जाएगा। इनका जन्म 20 अक्टूबर, 1957 को हुआ।”
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए, साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी उपस्थित रहे।