भारत निर्वाचन आयोग 17 अगस्त (रविवार) को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसकी जानकारी आयोग के मीडिया महानिदेशक ने दी है। माना जा रहा है कि इस दौरान आयोग एसआईआर से जुड़े मुद्दों पर स्पष्टीकरण दे सकता है।
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय होने जा रही है जब कांग्रेस और राजद 18 अगस्त से बिहार में वोट अधिकार यात्रा शुरू करने वाले हैं। छह दिन तक चलने वाली करीब 1,300 किलोमीटर की इस यात्रा में राज्य के लगभग 25 जिलों को कवर किया जाएगा। इसमें इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले 7 अगस्त को राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए थे। उन्होंने कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर एक लाख फर्जी वोटर होने का दावा किया था। इस पर आयोग ने राहुल गांधी से शपथपत्र के साथ औपचारिक शिकायत दर्ज करने को कहा था।