पश्चिम बंगाल में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। खबर है कि इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का दौरा कर सकते हैं। इस बीच भाजपा मालदा में एक बड़ी जनसभा आयोजित करने की तैयारी कर रही है, जो चुनावी रणनीति में अहम मानी जा रही है।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, बंगाल पर भाजपा की विशेष नजर

इस साल पश्चिम बंगाल समेत पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी भी शामिल हैं। असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अपनी सरकार की परीक्षा देंगे, जबकि तमिलनाडु में एमके स्टालिन की नेतृत्व वाली डीएमके सरकार मुकाबले में रहेगी। भाजपा की रणनीति में बंगाल विशेष महत्व रखता है, क्योंकि पार्टी की नजर यहां की सत्ता पर टिक गई है।

भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच मुकाबला

राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल इस साल भाजपा की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कोलकाता में प्रेस वार्ता में दावा किया कि इस साल पार्टी बंगाल में सरकार बनाएगी। वहीं, तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि भाजपा 50 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। इस स्थिति में दोनों प्रमुख दलों के बीच चुनावी मुकाबला बेहद रोचक और चुनौतीपूर्ण होने की संभावना है।