बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एयर इंडिया एसएटीएस के ग्राउंड स्टाफ कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद अफ्फान के रूप में हुई है, जो एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहायता से जुड़ा कार्य कर रहा था।

पीड़िता, जो दक्षिण कोरिया की नागरिक है, सोमवार 19 जनवरी को कोरिया जाने वाली फ्लाइट पकड़ने के लिए टर्मिनल में मौजूद थी। इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह आगे बढ़ रही थी, तभी अफ्फान ने उससे संपर्क कर टिकट दिखाने को कहा। इसके बाद उसने यह कहकर डराया कि उसके चेक-इन बैगेज में तकनीकी गड़बड़ी है और उससे बीप जैसी आवाज आ रही है।

फ्लाइट छूटने का डर दिखाकर एकांत में ले गया

आरोपी ने महिला से कहा कि सामान्य जांच काउंटर पर लौटने में देर हो सकती है और उसकी फ्लाइट छूट सकती है। इसी बहाने वह उसे पुरुषों के वॉशरूम के पास ले गया, जहां कथित रूप से उसने महिला को अनुचित तरीके से छुआ। विरोध करने पर उसने जबरन उसे गले लगाया और वहां से चला गया।

सीसीटीवी से खुली पोल, तुरंत हुई गिरफ्तारी

घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

कंपनी ने बताया अक्षम्य कृत्य, की बर्खास्तगी

एयर इंडिया एसएटीएस ने इस घटना को गंभीर और अक्षम्य बताया है। कंपनी ने आरोपी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया है। एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीड़िता को हुई मानसिक पीड़ा के लिए उन्हें खेद है और उसे हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।