मेरठ/लखनऊ। मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र स्थित ज्वालागढ़ में हुए सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिवार ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर न्याय की मांग रखी। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास कालिदास मार्ग पर हुई इस भेंट में उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप भी मौजूद रहे।

मुलाकात के दौरान मृतक सोनू कश्यप की बहनें आरती कश्यप और दीपांशी कश्यप के साथ इंद्रपाल कश्यप, नरेश कश्यप, रामकुमार कश्यप सहित अन्य परिजन शामिल रहे। परिजनों ने मुख्यमंत्री को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और कड़ी सजा की मांग की।

आरती कश्यप ने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति का उल्लेख करते हुए सरकार से एक सदस्य को नौकरी दिए जाने और आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है और इसमें शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। निष्पक्ष जांच के माध्यम से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। इस मौके पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने निजी स्तर पर पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

मुलाकात के बाद आरती कश्यप ने आंदोलन कर रहे लोगों से अपील की कि मुख्यमंत्री से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद अब किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन से परहेज किया जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।